दमकती हुई दुल्हन बनने के लिए इन बुनियादी बातों का रखें ख़्याल

यदि जल्द ही आप दुल्हन बनने वाली हैं तो इन बुनियादी बातों का ख़्याल रखें और कुछ टिप्स को अपनी रूटीन में शामिल कर पाएं ग्लोइंग नतीजे. ब्राइडल ग्लो पाने के लिए कई तरह के ट्रीटमेंट्स की सलाह आपको मिलेगी, लेकिन कोई भी ट्रीटमेंट लेने से पहले एक्स्पर्ट्स की सलाह पर ही विश्वास करें. सही ब्यूटी प्रॉडक्ट्स आपकी त्वचा की नैसर्गिक दमक को बढ़ाने में कितनी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं, आप सोच भी नहीं सकतीं. इसलिए एक्स्पर्ट्स से बात कर अपने लिए सही डेली प्रॉडक्ट्स चुनें.

दिन में दो बार से ज़्यादा अपने चेहरे को न धोएं, फिर चाहे आपकी त्वचा ऑयली ही क्यों न हो. चेहरा बार-बार धोने से आपको मुहांसे और त्वचा संबंधी अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा यह आपकी त्वचा की नैसर्गिक नमी को नष्ट कर उसे रूखा बना सकता है.

शादी के 3 से 6 महीने पहले से ही महीने में दो बार फ़ेशियल करवाना शुरू करें. इस रूटीन से आपकी त्वचा गहराई से साफ़ होगी और आपको हानिकारक टॉक्सिन्स से छुटकारा मिलेगा.

यदि आपकी त्वचा नॉर्मल है, तो हर सप्ताह मौसमी फलों, गुलाब की पंखुड़ियों से तैयार फ़ेस पैक्स लगाकर त्वचा को सेहतमंद बनाए रखें.

सही नाइट क्रीम और डे क्रीम का इस्तेमाल करें, क्योंकि डे क्रीम दिन में आपकी त्वचा को सूरज और प्रदूषण से सुरक्षा प्रदान करती है और वहीं नाइट क्रीम रात में आपकी त्वचा की कोशिकाओं को दुरुस्त करने का काम करती है. इसीलिए इनका आपकी रूटीन में शामिल होना बहुत ज़रूरी है.

यदि आपकी शादी में 6 सप्ताह का वक़्त बाक़ी हो, तभी पील्स/फ़ेस वैक्सिंग के साथ प्रयोग करें. ताकि यदि आपको कोई एलर्जी हो जाए तो उसे जल्द से जल्द ठीक किया जा सके.

कैफ़ीनवाले ड्रिंक्स पीने के बजाय ग्रीन, वाइट टी का विकल्प चुनें. ये आपकी त्वचा को तरोताज़ा दिखाने और आपके पाचन को सुचारू रूप से चलाने में मदद करते हैं.