कामकाज़ी महिलाओं के लिए सौंदर्य नुस्ख़े

हर दिन काम आनेवाले ये आसान-से सौंदर्य नुस्ख़े मिनटों में आपकी सौंदर्य से जुड़ी उलझनों को सुलझा देंगे. ख़ासतौर पर वर्किंग विमेन्स के लिए ये टिप्स बड़े काम के साबित हो सकते हैं.

टी-शर्ट की मदद से बालों को सुखाएं

क्या आपके पास बालों को हवा में सुखाने या ब्लो-ड्राय करने का समय नहीं है? तो कॉटन टी-शर्ट से अपने गीले बालों को पोछें. कॉटन टी-शर्ट तौलिए की तुलना में बालों को जल्दी सुखाते हैं.

सीरम में मॉइस्चराइज़र मिलाएं

क्या आपको मीटिंग के लिए देर हो रही है और आपके पास सुबह-सुबह की अपनी ब्यूटी रूटीन को फ़ॉलो करने तक का समय नहीं है? तो अपने मॉइस्चराइज़र में फ़ाउंडेशन और सीरम की कुछ बूंदें मिलाकर अपना बीबी क्रीम ख़ुद ही तैयार करें.

बेबी पाउडर की मदद से पाएं घनी लैशेस

यदि नकली लैशेस लगाना आपके बस का न हो तो मस्कारा लगाने से पहले अपनी लैशेस पर बेबी पाउडर लगाएं. फिर मस्कारा के कुछ कोट्स लगाकर पाएं वॉल्यूम से भरपूर घनी लैशेस.

दुर्गंध को दूर रखने के लिए करें बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

क्या आपका डीओडरन्ट ख़त्म हो गया है? तो घबराने की ज़रूरत नहीं है, आर्मपिट पर थोड़ा-सा बेकिंग सोडा छिड़कें और पूरे दिन दुर्गंध से दूर रहें.

बर्फ़ से कर दें मुहांसों की छुट्टी

त्वचा के लाल पड़े हिस्सों, सूजन, मुहांसों को हल्का करने के लिए त्वचा पर बर्फ़ रगड़ें. आइस क्यूब तुरंत राहत देता है. इसके अलावा यह त्वचा में कसावट लाने में मदद करता है.

झिलमिलाता लुक पाने का तरीक़ा

कॉन्टूर करने के बजाय नमीयुक्त चमकीला लुक पाने की कोशिश करें. इसमें समय भी कम लगता है और यह आपके नैन-नक़्श को भी उभारने में मदद करता है. अपनी नाक के ब्रिज, ठोढ़ी, ब्रो बोन और गालों के उभारों पर हाइलाइटर थपथपाएं.

पेट्रोलेयिम जेली से कर लें दोस्ती 

यदि सलून जाकर पैडिक्योर और मैनिक्योर करवाने का समय आपके पास नहीं है तो रात में अपने हाथ और पैर पर ढेर सारी पेट्रोलियम जेली लगाएं और मोज़ा पहनकर सो जाएं. यह आपकी त्वचा को नैसर्गिक मॉइस्चर देता है और आपके हाथ-पैर चिकने और मुलायम नज़र आते हैं.

थकी हुई आंखों को तरोताज़ा बनाएं

क्या ऑफ़िस के काम और देर रात तक जागने की वजह से आपकी आंखें थकी हुई और बेजान नज़र आने लगती हैं? आंखों को तुरंत तरोताज़ा और दमकता हुआ दिखाने के लिए आंखों के निचली वाटरलाइनर पर वाइट काजल लगाएं. इसके बाद ऊपरी पलकों पर ब्राउन काजल या लाइनर लगाएं.